Nainital News:मेडिकल स्टोर पर बेची जा रहीं एक्सपायरी डेट की दवाएं, टीम का छापा लगते ही दुकानदार हुए फरार
खाद्य सुरक्षा विभाग, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बाजार में छापा मारकर एक्सपायरी डेट के उत्पाद और दवा बेचने वाले संचालकों पर कार्रवाई की। रामनगर बाजार स्थित मेडिकल स्टोर में पैरासिटामॉल, एसीलॉक एक्सपायरी डेट की मिली।कार्रवाई के बीच कई दुकानदार दुकान बंद कर चले गए।
🔹जाने मामला
जिला अभिहित अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट ने एक्सपायरी डेट के उत्पाद एवं दवा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को रामनगर में गठित संयुक्त टीम ने 10 दुकानों का निरीक्षण किया। कुछ दुकानों में अनियमितता मिलने पर नोटिस दिया है। कहा कि इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
🔹नशील दवा बेचने के मामलों में की जाएगी कार्रवाई
जिला औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पर दो मेडिकल स्टोर बंद करने के आदेश दिए हैं। एक मेडिकल स्टोर से एक्सपायरी डेट की दवा का सैंपल भी लिया है। उनके खिलाफ भी नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। नशील दवा बेचने के मामलों में भी कार्रवाई की जाएगी।