Nainital News :एसएसपी नैनीताल ने जनपद पुलिस को दिया फरमान त्यौहार के दिन नहीं हुए वाहनों के चालान

0
ख़बर शेयर करें -

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा मानवता की मिशाल पेश करते हुए जनपद के सभी प्रभारियों को  दीपावली पर्व के दौरान लोकल बाज़ार में गली, मोहल्लों स्थानीय क्षेत्रों से खरीददारी करने आने- जाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही न करने के निर्देश जारी किए गए थे।

💠वाहन चालकों को नो चालान का तोहफा देकर पेश की मानवता की मिशाल,

इस क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठता से निभाई गई एवम त्यौहार के दिन वाहन चालकों के विरुद्ध कोई चालानी कार्यवाही न करते हुए दीपावली का अनोखा तोहफा प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा के मनोज पंत बने बंगाल के नए मुख्य सचिव

ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा सभी को दीपावली की बधाई देते हुए नियमों का पालन न करने वालों को भविष्य में अपने व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक* भी किया गया।

जनपदवासियों द्वारा अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी स्थानीय बाजारों से खरीददारी कर दीपावली पर्व मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों से की मुलाकात, मरीजों ने समस्यायों से कराया अवगत , कहा बेड को छोड़ कर नहीं है कोई सुविधा

💠लोगों ने कहा थैंक्यू नैनीताल पुलिस और दिवाली हुई खुशहाल

एसएसपी नैनीताल द्वारा मानवतावादी दृष्टिकोण दिखाते हुए दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर जनपदवासियों को दिए गए इस उपहार की सभी के द्वारा सराहना की गई।

एसएसपी नैनीताल द्वारा आमजन से अपील है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं,व चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं, साथ ही यातायात के सभी नियमों का पालन करें।

  आप सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *