Miss Universe:शेन्नीस पलासियोस के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2023 का ताज, जाने किस देश से रखती है ताल्लुक

0
ख़बर शेयर करें -

मिस यूनिवर्स 2023 का ऐलान कर दिया गया है। शेन्निस पलासियोस के सिर विजेता का ताज सजा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन और थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड भी टॉप तीन में पहुंचीं।

🔹यहां हुआ आयोजन 

मिस यूनिवर्स 2023 का भव्य कार्यक्रम 19 नवंबर को आयोजित किया गया था। सैन साल्वाडोर, अल साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में मिस यूनिवर्स 2023 का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मिस यूनिवर्स 2023 के खिताब का ऐलान किया गया। शेन्निस पलासियोस विजेता चुनी गईं और मिस यूनिवर्स 2023 का ताज उनके सिर सजा। उन्हें मिस यूनिवर्स 2022 आरबोनी गेब्रियल ने ताज पहनाया। आरबोनी मिस यूएस से मिस यूनिवर्स बनी थी। 

🔹किसने हासिल किया दूसरा-तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :जिले में लगातार हो रही बारिश से 27 सड़कों पर आवागमन ठप

शेन्निस पलासियोस निकारागुआ की हैं और इससे पहले उन्होंने मिस निकारागुआ का खिताब अपने नाम किया था। शेन्निस पलासियोस मिस यूनिवर्स जीतने वाली पहली निकारागुआन महिला हैं। इस ब्यूटी पेंजेंट में ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप रहीं, जबकि थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड को फर्स्ट रनर-अप का ताज पहनाया गया।

🔹भारत का श्वेता ने किया प्रतिनिधित्व

इस साल चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता शारदा ने मिस यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टॉप 20 फाइनलिस्ट में जगह बनाई, लेकिन टॉप 10 में शामिल नहीं हो सकीं। इस साल पाकिस्तान ने भी पहली बार मिस यूनिवर्स में डेब्यू किया।

🔹कुछ ऐसा रहा विनिंग मोमेंट

शेन्निस पलासियोस मिस यूनिवर्स जीतने के बाद इमोशनल होती नजर आईं। उनकी आंखें भर आईं और वो भगवान को धन्यवाद कहती भी दिखीं। उन्होंने व्हाइट शिमरी स्टोन वर्क वाला गाउन कैरी किया था। वहीं सामने आए वीडियो में शेन्निस, एन्टोनिया पोर्सिल्ड का हाथ थामे नजर आईं। उनके नाम का ऐलान होते ही वो सरप्राइज होकर रोने लगीं। वहीं रनर अप बनी एन्टोनिया पोर्सिल्ड थोड़ा मायूस होती नजर आईं।  

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश की चेतावनी के बाद सभी जिलों में स्कूल बंद,तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी

🔹84 देशों ने लिया हिस्सा

इस साल 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 84 देशों के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। एक-दूसरे के खिलाफ कमाल की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस प्रतियोगिता की मेजबानी अमेरिकी टेलीविजन होस्ट जेनी माई और मिस यूनिवर्स 2012 ओलिविया कल्पो के अलावा अमेरिकी टेलीविजन होस्ट मारिया मेननोस ने की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *