Almora News:विकास भवन में मिनिस्टीरियल कर्मियों ने काला फीता बांधकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

मिनिस्टीरियल कर्मियों ने कलक्ट्रेट और विकास भवन परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से एसीपी का लाभ देने सहित 21 सूत्री मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी और अपनी मांग पूरी कराकर ही दम लेंगे।
🔹लाभ से वंचित रखा गया
शनिवार को मिनिस्टीरियल कर्मी कलक्ट्रेट और विकास भवन में एकत्र हुए और बांह में काला फीता बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैंसोड़ा ने कहा कि 10, 16 और 26 साल की सेवा पर कर्मचारियों को एसीपी का लाभ देने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन अब तक उन्हें इससे वंचित रखा गया है।
🔹यह लोग रहे शामिल
कर्मियों ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद उनका सहारा बनने वाली पेंशन को उनसे छीन लिया गया है। 30 साल सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर उन्हें मामूली पेंशन देकर औपचारिकता निभाई जा रही है। सभी ने कहा कि मांग पूरी होने पर वे पीछे नहीं हटेंगे। वहां नवीन जोशी, एबी कांडपाल, भास्कर भट्ट, प्रेम रावत, चंपा जोशी, माया भट्ट, धीरेंद्र कुमार पाठक, पूरन कनवाल, बीएस बिष्ट, राम सिंह कार्की आदि शामिल रहे।