Almora News:अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कीमोथेरेपी सुविधा शुरु, पहाड़ के कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत
मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन लगातार प्रयासरत है।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सीपी भैसोड़ा ने कहा कि धीरे-धीरे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, अब कैंसर के मरीजों के लिए कीमोथेरेपी की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।
🔹मैमोग्राफी मशीन भी स्थापित कर दी गई
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा जनता को क्या-क्या सुविधा देता है? इस संबंध में लोगों को जानकारी नही है।इसके लिए बताना चाहता हूं कि मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में वर्तमान में सीटी स्कैन, एमआरआई की सुविधाएं उपलब्ध है। इसके साथ ही महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर की स्कैनिंग के लिए मैमोग्राफी मशीन भी स्थापित कर दी गई है।
🔹अब बाहरी अस्पतालो के नही लगाने पड़ेंगे चक्कर
प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने बताया कि नवजात शिशुओं के लिए वेंटिलेटर लगा है।अब गंभीर बीमारी वाले बच्चों को बाहर ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।मेडिसिन विभाग मे भी आईसीयू सहित सर्प दंश के मरीजों के इलाज की भी व्यवस्था शुरू कर दी गई है। लंबे समय से ऑर्थो के मेजर सर्जरी के प्रयास किए जा रहे थे। अब वह भी बेस अस्पताल में शुरू हो चुका है. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए भी कीमोथेरेपी शुरू कर दी गई है।इसके लिए पहले लोगों को महानगरों का रुख करना पड़ता था।लेकिन अब यह सुविधा अल्मोड़ा बेस अस्पताल में मरीजों को मिलने लगी है।
उन्होंने कहा कि फैकल्टी की कमी को पूरा करने के लिए अभी 13 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति कर दी गई है। हमारा प्रयास है कि मरीजों को सारी सुविधाएं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ही मिल सके।