काठगोदाम पुलिस एवं एसओजी को मिली बड़ी सफलता लाखो का स्मैक बरामद कर तस्कर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

*काठगोदाम पुलिस एवं एसओजी को मिली बड़ी सफलता लाखो का स्मैक बरामद कर तस्कर को  किया गिरफ्तार।*

*दिनांक घटना:-*  17-03-23
*दिनांक सूचना:-* 17-03-23 समय 12:00
*गिरफ्तारी स्थान:-* कालीचौड़ मन्दिर गेट के पास खेड़ा।
*मु0 एफ.आई.आर :-* 38/2023
*धारा:-*  8/21/60 एनडीपीएस एक्ट

*संक्षिप्त विवरण:-*

 पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग अभियान चलातें हुये नशे की तस्करी पर अंकुश लगाते हुए अवैध बिक्री करने वालों की धड़ पकड़ करने लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है,

साथ ही थाना स्तर पर गठित ए0एन0टी0एफ0 को भी थाना क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आदेश के क्रम में नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के दौरान *डा0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल,  हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी,  भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, सफल पर्यवेक्षण में श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में श्री राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एस.ओ.जी. नैनीताल एवं उ0नि0 फिरोज खान व एएनटीएफ की संयुक्त टीम*

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून इस बार के बजट को करन माहरा का तीखा कटाक्ष सुनिये क्या कहा

द्वारा एक अभियुक्त के द्वारा मोटर साईकिल में परिवहन करते हुए अवैध स्मैक तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा एफआईआर न0 38/2023 धारा  8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पुलिस टीम उ0नि0 फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, कॉन्स्टेबल कुन्दन कठैत SOG,कॉन्स्टेबल दिनेश नगर कोटी SOG,कॉन्स्टेबल अनिल गिरी SOG,कॉन्स्टेबल लोकेश उपाध्याय,कॉन्स्टेबल उमेश प्रसाद के द्वारा गौला बाईपास रोड पर गोलापार खेड़ा के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक हरे काले रंग की डिस्कवर मोटर साईकिल संख्या UP25 AH 1295 को एक व्यक्ति बिना हेलमेट लगाये आ रहा था

जिसे जिसे पुलिस टीम द्वारा हाथ का इशारा कर रुकने को कहा तो उक्त व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर मोटर साईकिल को रोक लिया और मुङकर वापस घुमाने का प्रयास करने लगा पुलिस टीम द्वारा दौड़कर उक्त व्यक्ति को रोककर घेरकर हिरासत में लिया गया व तलाशी लेते हुए मोटर साइकिल की डिग्गी खुलवाकर चैक किया गया तो मोटरसाइकिल की डिग्गी से एक काले रंग के विन्डचिटर बैग के अन्दर 102 ग्राम अवैध स्मैक मय माल को तौलने के लिये एक बैट्रीयुक्त ईलैक्टानिक तराजू बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा 2023:चारधाम की यात्रा लग्जरी बस से केवल 5700 रुपये में, बस का किराया तय, ऋषिकेश में ऑफलाइन होगा रजिस्ट्रेशन, देखिए रूट

*पूछताछ* में अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक वह सितारगंज बीथा निवासी शरीफ उर्फ गुड़्डू से सस्ते दामो में खरीद कर हल्द्वानी क्षेत्र  में ऊंचे दामों में आया है।गिरफ्तार अभियुक्त:-*1-* मो0 आरिफ पुत्र मुंशी अन्सारी निवासी छिनकी पो0 दरऊ थाना किच्छा जिनपद उधम सिंह नगर।

*बरामदगी का विवरण:-**1-* एक काले रंग के विन्डचिटर बैग के अन्दर 102 ग्राम स्मैक।
*2-* माल को तौलने के लिये एक बैट्रीयुक्त ईलैक्टानिक तराजू। *3-* स्मैक तस्करी में परिवहन हेतु प्रयोग की गई एक हरे काले रंग की डिस्कवर मोटर साईकिल  UP25 AH 1295 बरामद।

*पुलिस टीम**1-* श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम
*2-* श्री राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल
*3-* श्री फिरोज आलम प्रभारी चोकी मल्ला काठगोदाम
*4-* हेड कॉन्स्टेबल कुन्दन कठैत *SOG*
*5-* कॉन्स्टेबल दिनेश नगर कोटी *SOG*
*6-* कॉन्स्टेबल अनिल गिरी *SOG*
*7-* कॉन्स्टेबल लोकेश उपाध्याय
*8-* कॉन्स्टेबल उमेश प्रसाद  पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।*

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments