Pithoragarh News: जौरासी सड़क हादसे में चालक की मौत

बृहस्पतिवार रात लगभग 11 बजे डीडीहाट तहसील क्षेत्र की जौरासी सड़क पर अजेड़ा से 100 मीटर आगे एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। जिसमे एक युवक की मौत हो गई और दो युवको की हालत गंभीर बानी हुई है।
इस दुर्घटना में दोनों घायल युवक रातभर खाई में ही गिरे रहे। दुर्घटना की जानकारी ग्रामीणों ने करीब 6 बजे शुक्रवार को अगली सुबह कनालीछीना पुलिस को दी। जहा थाना प्रभारी मेघा शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से दोनों घायलों को एंबुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय में भेजा गया।
इस घटना की पूरी सुचना देते हुई पुलिस ने बताया की यह हादसा सड़क पर बने गड्ढा की वजह से हुआ सड़क पर गड्ढ़ा होने और विपरीत दिशा से एक अन्य वाहन की लाइट आंखों में पड़ने से उनका वाहन खाई में गिर गया।
लोगों का कहना था कि सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात लंबे समय से कह रही है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई प्रयास शुरू नहीं किए जा रहे हैं।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें