Uttarakhand News:टिहरी बांध की झील में वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंम , 28 राज्यों के 400 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

ख़बर शेयर करें -

टिहरी झील में आज 14 सितंबर से 17 सितंबर तक वाटर स्पोर्ट्स कप का शुभारंभ हों गया है।टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि पिछले साल ऊर्जा मंत्री भारत सरकार के द्वारा टिहरी झील में खेल प्रतियोगिता की इजाजत दी गई थी। इस बार भी टिहरी बांध की झील में चार दिन की वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।प्रतियोगिता में कयाकिंग एवं कैनोइंग खेलों में देश के कई प्रांतों के खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पहुंचे हैं।

🔹राज्य के युवाओं में ऊर्जा का संचार होगा

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 26 जून 2025

टीएचडीसी इंडिया के सौजन्य अयाोजित प्रतियोगिता में गोवा में होने वाले 37वें ओपन राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्कृष्ट वरिष्ठ वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि टिहरी झील में दूसरी बार ऐसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है।इन खेलों से राष्ट्रीय पटल पर न केवल टिहरी की पहचान बनेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के माध्यम से राज्य के युवाओं में ऊर्जा का संचार होगा। राष्ट्रीय स्तर के इस खेल का आयोजन करना उत्तराखंड राज्य एवं टीएचडीसी के लिए गौरव का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना,पर्वतीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की दी गई सलाह

🔹चार दिवसीय प्रतियोगिता के विजेता नेशनल गेम्स में लेंगे भाग

पिछली बार की सफलता से उत्साहित होकर इस बार भी टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कंपटीशन 14 सितंबर से 17 सितंबर तक किया जा रहा है। अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि 14 सितंबर से 17 सितंबर तक वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता जो भी खिलाड़ी क्वालीफाई करेंगे, वह गोवा में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स 2023 में भाग ले सकते हैं।