Health Tips:दूध के साथ इन चीजों का सेवन हेल्थ के लिए बन जाता है वरदान, शरीर की 5 परेशानियां होंगी दूर
कई तरह की समस्याओं को दूर करने में देसी नुस्खे कमाल का असर दिखाते हैं. दादी-नानी के बताए टिप्स कई बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकती है. इन्हीं नुस्खों में जायफल और दूध भी शामिल है. एक्सपर्ट के मुताबिक, जायफल-दूध का एक साथ सेवन करने से कई तरह के फायदे हो सकते हैं. नींद न आने की समस्या से भी ये कॉम्बिनेशन छुटकारा दिला सकता है. आइए जानते हैं जायफल-दूध के फायदे…
🔹सर्दी जुकाम से राहत
सर्दी-जुकाम की समस्याओं से परेशान हैं तो रोज रात में जायफल और दूध का सेवन कर सकते हैं. इसका एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इस समस्या से राहत दिला सकता है.
🔹नींद की समस्या से आराम
अगर नींद नहीं आ रही है और रात-रातभर जगते रहते हैं तो सोने से पहले जायफल-दूध का सेवन करें. तनाव को दूर कर नींद को बेहतर बनाने का काम करता है. एक गिलास दूध में जायफल पाउडर मिलाकर पीना फायदेमंद होता है.
🔹पेट की समस्या से आराम
पेट में गैस, अपच, बदहजमी जैसी समस्याओं को दूर करने में जायफल और दूध का कॉम्बिनेशन असरदार हो सकता है. रात में सोने से पहले या शाम के वक्त इसके सेवन से काफी लाभ मिल सकता है. ये मेटाबॉलिज्म को भी सुधारने का काम करता है.
🔹इम्यूनिटी बूस्टर
अगर इम्यूनिटी मजबूत बनाना चाहते हैं तो जायफल और दूध एक साथ सेवन जबरदस्त फायदे वाला हो सकता है. दोनों के मिश्रण में एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है, जो कमजोर इम्यूनिटी को मजबूत बना सकता है।
🔹स्किन प्रॉब्लम्स करे दूर
स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे- पिंपल्स, एक्ने, दाग-धब्बों को मिटाने में जायफल-दूध लाभदायक है. एक चम्मच दूध में जायफल पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाने से कई तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं. जायफल और दूध काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन ध्यान रखें कि इसके सेवन से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।