रामनगर के अरविन्द उर्फ पप्पी सागर हत्याकांड का खुलासा हत्याकांड में शामिल चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में विगत दिनों हुए अरविन्द उर्फ पप्पी सागर की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को  गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने आस-पास के लोगों व परिजनों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि प्रातः 05.00 बजे के आसपास आजम जिप्सी से अपने साथियों के साथ आया था तथा इरफान से उसका झगड़ा होने की बात कहकर पप्पी सागर को अपने साथ ले गया था। उसके तुरन्त बात इन्होंने इरफान के घर के सामने पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी तथा फरार हो गये 

जिसके बाद मृतक के भाई चन्दन सागर ने तहरीर दी थी। और   पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। हत्यारोपियों की तलाश के लिए 10 टीमों का गठन किया गया। शक के आधार पर दोनों लोगों को आजम और रिजवान उर्फ सुक्खा को हिरासत में लिया। पूछताछ में बताया कि आजम ने चन्दन सागर को जेल से बाहर निकालने के लिए 70,000 रुपये नगद मृतक अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को दिये थे।  जब आजम पप्पी सागर से अपने रुपये वापस मांगता तो पप्पी सागर उसे रुपये देने से मना कर देता था तथा उसे डरा धमकाकर उसके साथ गाली गलौच करता था तथा उससे सीधे मुंह बात नहीं करता था। जिससे आजम को यह अन्देशा हो गया था कि पप्पी सागर उसे जान से मार सकता है। इसी तरह इरफान तथा उसका भाई जब जुए में बहुत पैसा हार गये थे तो पप्पी सागर ने उन रुपये के बदले इरफान की गाड़ी,सोने के जेवर तथा आई फोन गिरवी रख लिए थे, जिससे आजम व इरफान दोनों पैसे लाचार हो गये। बात-बात में पप्पी इनको जलील करता व गालीगलौच करता था। जिससे इन्होंने पप्पी सागर को मारने की योजना बनायी। घटना से पूर्व इनकी आपस में बातचीत हुई थी तथा योजना के तहत 29 अप्रैल की रात्रि में ये अपने साथियों सहित आजम के किराये के घर पर रुके तथा योजना बनाकर पप्पी सागर की हत्या कर दी। हत्याकांड में पुलिस ने आजम पुत्र रफी उम्र 20 वर्ष निवासी जसपुर खुर्द थाना आई टी आई जिला ऊधम सिंह नगर, हाल निवासी चर्च के पास खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल, रिजवान उर्फ सुक्खा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं 02 महुआखेड़ा गंज थाना आई टी आई जिला ऊधम सिंह नगर, इरफान पुत्र इकरार हुसैन निवासी लूटाबड़ रामनगर जिला नैनीताल साबिर उर्फ पंचर पुत्र साकिर हुसैन निवासी लूटाबड़ रामनगर जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments