अल्मोड़ा पुलिस ने एनआई एक्ट के 1 वांरटी को किया गिरफ्तार

एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल,द्वारा जनपद के सभी थाना,चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय द्वारा जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली कर वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये है।
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से धारा 138 एनआई एक्ट के तहत जारी गिरफ्तारी वारंट में सम्बन्धित *वांरटी सुंदर सिंह लटवाल पुत्र श्री खीम सिंह लटवाल निवासी लाट लोधिया थाना व जिला अल्मोड़ा को दिनांक- 02.05.2023 को क्वारब हनुमान मंदिर चौसली के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।
यह पुलिस टीम रही शामिल
1.वरि0 उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी, कोतवाली अल्मोड़ा
2.कांस्टेबल हिमांशु, कोतवाली अल्मोड़ा
3.एचजी दीवान सांगा
4.चालक महिपाल सिंह
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें