उत्तराखंड में नशे के खिलाफ बड़ी जंग लाखों युवाओं को किया जागरूक

उत्तराखंड में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए आज मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारण समिति द्वारा एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान सेना, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, वकालत, समाजसेवा सहित कई नामचीन हस्तियां बढ़ते नशे के मामले पर सभी अपने विचार रखने के लिए एक मंच पर नजर आए।
पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए विगत 15 वर्षों से नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने के ‘नशे के खिलाफ जंग मिलकर लड़ेंगे हम’ की मुहीम के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते अभी तक हर प्रदेशभर के लाखों युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेशभर के सभी जनपदों में 50 से अधिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया है और इस दौरान नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए सभी छात्र छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई है, ताकि आने वाले समय पर छात्र नशे से दूर रहते हुए अपनी बेहतर भविष्य की और ध्यान दे सके।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें