Bageshwer News भारत सरकार की पैक्स कम्प्यूटरीकरण के का आडिट कार्य समय पर पूर्ण किए जाय-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में बागेश्वर की पैक्स कम्प्यूटराईजेशन के लिए गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जनपद की पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की अद्यतन प्रगित की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयान्तर्गत पैक्स के ईओडी कार्य को अभियान के तौर पर लेते हुए पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पैक्स का आडिट कार्य समय पर पूर्ण किए जाय, ताकि समितियां सीबीसी मोड पर कार्य कर सकें। जिस पर सचिव महाप्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2021-22 के आडिट कार्य पूर्ण कर लिए गए है,जबकि वर्ष 2022-23 के आडिट कार्य प्रारंभ किए जा चुके है।
जिलाधिकारी ने सहायक निबंधक एवं सचिव/महाप्रबंधक को आगामी बैठक में पैक्स गठन से लेकर समितियों की प्रगति की अद्यतन स्थिति की सुस्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में जनपद में कम्प्यूटरीकृत की जा रही समितियों को भारत सरकार के पैक्स कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम में सम्मलित करने पर सहमति प्रदान करते हुए जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति में घनानंद पांडे को समिति सचिव नामित किया गया।
बैठक में जिला सहायक निबंधक प्रेम प्रकाश, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड गिरिश पंत, सचिव/महाप्रबंधक मनोहर भण्डारी, उप महाप्रबंधक डीएस नपलच्याल, अपर जिला सहकारी अधिकारी मोरारी लाल वर्मा आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया