बदरीनाथ हाईवे पर गुजरात के तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर कौडियाला के समीप तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार सभी यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया है। 

मुनिकीरेती पुलिस से अनुसार शनिवार शाम करीब तीन बजे यात्रियों से भरी एक बस बदरीनाथ धाम से वापस ऋषिकेश की ओर आ रही थी। कौडियाला के समीप अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बस में अहमदाबाद गुजरात के 28 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। 

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 20 लाख पार, अब तक 40 लाख से अधिक यात्री करा चुके हैं पंजीकरण

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने सभी यात्रियों से बस से बाहर निकाल कर 108 आपात सेवा व अन्य वाहनों की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया। सभी यात्रियों को हल्की चोटें आई थी, जबकि एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे एम्स में भर्ती कराया गया है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments