Asian Athletics Championships:भारत के तेजिंदरपाल सिंह तूर ने गोला फेंक में जीता स्वर्ण पदक

ख़बर शेयर करें -

भारतीय गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने शानदार प्रदर्शन के लिए मेडल जीता है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजिंदर पाल सिंह ने शुक्रवार को यहां एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपने स्वर्ण पदक के साथ महाद्वीपीय सर्किट में अपना आधिपत्य स्थापित किया। हालांकि दूसरे थ्रो में सर्वश्रेष्ठ प्रयास के बाद वह लंगड़ाते हुए बाहर आये।

🔹इतने दूरी पर फेंका गोला

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में अगले एक सप्ताह तक मौसम रहेगा शुष्क,नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर जिले में पारे में उछाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियाई रिकॉर्डधारी तूर ने दूसरे थ्रो में 20.23 मीटर की दूरी पर गोला फेंका लेकिन इस प्रयास के बाद वह ‘ग्रोइन’ हिस्से में चोट से लंगड़ाते हुए बाहर आये। ईरान के साबेरी मेहदी (19.98 मीटर) ने रजत पदक और कजाखस्तान के इवान इवानोव (19.87 मीटर) ने कांस्य पदक अपने नाम किया। तूर (28 वर्ष) तीसरे गोला फेंक एथलीट हैं जिन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप खिताब कायम रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा के ग्राम शैल से पांडेय खोला तक नैशनल हाईवे चौड़ीकरण पर स्थानीय निवासियों की आपत्ति