देवदूत बने जल पुलिस के जवान,हरियाणा के युवक को जल पुलिस ने गंगा में डूबने से बचाया

ऋषिकेश – हरियाणा से ऋषिकेश गंगा स्नान करने आए एक युवक का तैराकी करने का प्रदर्शन उस पर उस वक्त भारी पड़ गया, जब वह गंगा में लहरों की थपेड़ों से जूझते-जूझते बुरी तरह थक कर डूबने लगा।
गनीमत यह रही कि मौके पर तैनात जल पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने तुरंत रेस्क्यू कर युवक को डूबने से बचा लिया।
रविवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे स्वर्ग आश्रम घाट पर एक युवक तैराकी कर रहा था कि वह बीच गंगा नदी में लहरों के बीच फंसकर थक गया और वह डूबने लगा। यह देख जल पुलिस टीम मुनिकी रेती ने मोटर बोट की सहायता से काफ़ी मशक्कत के बाद उसका सकुशल रेस्क्यू किया। इसके बाद उक्त युवक को उसके दोस्त सोनू के सुपुर्द कर दिया गया। उसने अपना नाम विजय कश्यप पुत्र मायाचन्द ग्राम बजघेडा पोस्ट आफिस पालम बिहार थाना न्यू पालम बिहार जनपद गुडग़ांव ,हरियाणा बताया।
रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, हेड कांस्टेबल रवि राणा, गोताखोर पुष्कर रावत, गोताखोर महेंद्र चौधरी शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें