अल्मोड़ा : लंपी वायरस के प्रकोप से चिंता बढ़ी,वायरस से निपटने के लिए 1.35 लाख जानवरों को लगेगी वैक्सीन

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा,बागेश्वर। दोनों पहाड़ी जिलों में लंपी वायरस कहर बरपा रहा है। अब तक इस वायरस की चपेट में आने से अल्मोड़ा जिले में 12 और बागेश्वर में 14 जानवरों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अल्मोड़ा में अभी भी 130 जानवर वायरस की चपेट में हैं।इससे निपटने के लिए पशुपालन विभाग दोनों जिलों में सभी जानवरों का टीकाकरण कर रहा है। 

अल्मोड़ा जिले के सभी इलाकों में जानवर लंपी वायरस की चपेट में हैं। अब तक 466 जानवर लंपी वायरस से ग्रसित मिले हैं जिनमें 12 की मौत हो चुकी है। ऐसे में पशुपालकों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि इलाज के बाद 336 जानवर इस बीमारी से उबरे भी हैं। पशुपालन विभाग के मुताबिक अल्मोड़ा जिले में लंपी वायरस के 130 एक्टिव केस हैं जिनकी पशुपालन विभाग कड़ी निगरानी कर रहा है। लंपी वायरस की भयावहता को देखते हुए विभाग ने सभी जानवरों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। जिले में एक लाख 35 हजार जानवरों का टीकाकरण होना है। अब तक विभाग ने 45,227 जानवरों का टीकाकरण कर भी दिया है। 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट ने दिए आदेश!मॉल रोड में चलेंगी ई रिक्शा,हटेंगे पैडल रिक्शा

इधर बागेश्वर जिले में 50 से अधिक गांवों में लंपी वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बागेश्वर, कपकोट और गरुड़ तहसील के गांवों में संक्रमित मवेशियों की संख्या कांडा, काफलीगैर और दुग नाकुरी तहसील के गांवों से अधिक है। बीमार पशुओं का समय पर इलाज शुरू किए जाने पर दो से तीन दिन में बीमारी ठीक हो रही है लेकिन जागरूकता की कमी के कारण कई मवेशियों की हालत गंभीर हो रही है। 

 

अल्मोड़ा में 32 टीम जुटी हैं टीकाकरण और उपचार में 

लंपी वायरस की भयावकता बढ़ रही है जिससे पशुपालकों और विभाग की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की अवकाश निरस्त कर उन्हें टीकाकरण और इलाज में लगाया गया है। जिले में पशुपालन विभाग की 32 टीम जानवरों का टीकाकरण और इलाज करने में जुटी हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के कैंप कार्यालय में आयोजित हुई काफल पार्टी, बुरास के जूस के साथ पहाड़ी सिलबट्टे के नूड का सैकड़ों लोगो ने लिया स्वाद

 

वैक्सीन की हो सकती है कमी 

लंपी वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पशुपालन विभाग को जानवरों के टीकाकरण को बीते दिनों 50 हजार डोज वैक्सीन उपलब्ध हुई थी। अब तक विभाग ने 45 हजार जानवरों का टीकाकरण किया है। हर रोज औसतन तीन हजार से अधिक जानवरों का टीकाकरण हो रहा है। ऐसे में विभाग के पास महज एक या दो दिन के लिए वैक्सीन का स्टॉक शेष है। जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध नहीं हुई तो टीकाकरण अभियान में अड़ंगा लग सकता है। 

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदयशंकर ने कहा वैक्सीन समय-समय पर उपलब्ध हो रही है। लंपी वायरस से निपटने के लिए विभाग तत्परता से जुटा है जिसमें सफलता मिल रही है। जल्द ही इस वायरस से निजात मिलेगी। 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments