Almora Sports News:राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिये ट्रायल  पूरे,36 खिलाड़ियों का हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -

राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल का समापन हो गया है। बुधवार को अलग-अलग आयु वर्गों में कुल 36 खिलाड़ियों का राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।

🔹चयन ट्रायल प्रक्रिया के दौरान 70 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

हेमवती नंदन बहुगुणा के इंडोर स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल प्रक्रिया के दौरान 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें अंडर-11 बालक वर्ग में चार, बालिका में दो, अंडर-13 बालक में चार, बालिका में दो, अंडर-15 बालक वर्ग में चार, बालिका में, अंडर-17 बालक वर्ग के सिगल्स और युगल में तीन, बालिका में तीन, अंडर-19 बालक एकल में दो युगल दो, मिश्रित एक, ओपन बालक वर्ग में चार, ओपन युगल वर्ग में दो कुल 36 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जनपद के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों के कार्यों तथा उनके माध्यम से दी जा रही तकनीकी शिक्षा के संबंध में संस्थानों के अधिकारियों के साथ आज जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने की समीक्षा बैठक

🔹खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कही बात

ट्रायल प्रक्रिया का शुभारंभ उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की बात कही। वहीं युवा शटलर लक्ष्य सेन के कनाडा ओपन जीतने पर मिष्ठान वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 29 मार्च 2025

🔹यह लोग मौजूद रहे 

इस मौके पर प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल, डॉ. संतोष बिष्ट, डीके जोशी, अरविंद जोशी, हिमांशु राज आदि मौजूद रहे।