Almora News:अल्मोड़ा के मिथिल जोशी बने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया प्रदेश का मान

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य के होनहार युवा आज हर क्षेत्र में आगे हैं। उत्तराखंड के युवाओं में खासतौर पर सेना को लेकर जज्बा सचमुच में सराहनीय है। भारतीय सेवा के लिए उत्तराखंड के युवाओं में रुचि लगातार बढ़ती ही जा रही है। राज्य के एक ऐसे ही होनहार युवा है जो भारतीय सेना के लिए अपना जज्बा दिखाते हुए भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद तक पहुंच गए हैं।

🔹मिथिल जोशी बने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट

मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिला निवासी मिथल जोशी का। मिथुन बीते शनिवार को इंडियन नेवल अकादमी एझिमाला में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में अंतिम पगबाधा पार कर लेफिटेंट पद पर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद उनके माता-पिता ने बेटे के कंधों पर सितारे सजाकर उसे नौ सेना को समर्पित किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द गठित होगा उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण:सतपाल महाराज

🔹हल्द्वानी से करी स्कूली पढ़ाई 

मिथिल जोशी मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखण्ड के बरसीमी गांव के रहने वाले हैं। इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले मिथिल का परिवार वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के मथुरा विहार में रहता है। मिथिल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा हाइलैंड पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। उसके बाद उन्होंने हल्द्वानी के सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र रानीखेत की कार्यवाहीफायर स्टेशन रानीखेत ने 33/11 केवी सबस्टेशन पावर हाउस में लगी आग को त्वरित कार्यवाही कर बुझाया

🔹क्षेत्र में खुशी की लहर 

मिथिल के पिता केके जोशी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कार्यरत हैं। उनकी मां भावना जोशी एक कुशल गृहिणी हैं। मिथिल की इस सफलता से उनके परिवार वाले काफी खुश हैं। उनकी इस सफलता पर क्षेत्रवासियों और स्कूल प्रबंधन ने भी बधाइयां प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *