Almora News:अल्मोड़ा पुलिस का सत्यापन अभियान चला गांव, मोहल्ला,कस्बा और नगर,संदिग्ध और आपराधिक तत्वों पर रखने सतर्क नजर

0
ख़बर शेयर करें -

श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी थानों के ग्रामीण,कस्बा,नगरीय क्षेत्रों में पुलिस टोली बनाकर वृहद सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अल्मोड़ा पुलिस द्वारा बिना सत्यापन किरायेदार रहने/रखने वालों पर उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।।
🌸अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही-
1. लगभग 750 लोगों को चेक किया गया ।
2.इस दौरान 200 लोगों के सत्यापन किए गए ।
3. बिना सत्यापन किराएदार,मजदूर रखने पर थाना लमगड़ा व भतरौजखान टीम ने 03 मकान मालिक/ठेकेदार पर धारा 83 उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
4. बिना सत्यापन पाये गये 25 फेरी लगाने वाले/बाहरी व्यक्तियों पर धारा 81 उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
5. उक्त लोगों पर ₹38,000 का लगाया जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *