Almora News :अल्मोड़ा नगर विधायक मनोज तिवारी ने भाजपा के नेताओं पर पंपिंग जल परियोजना के नाम पर जनता को भ्रमित करने का लगाया आरोप

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा नगर विधायक मनोज तिवारी ने भाजपा के नेताओं पर सरयूशेरा घाट पंपिंग जल परियोजना के नाम पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्य सरकार को भी विकास के प्रति गंभीर नहीं बताया।

कहा कि अगर जल्दी ही मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा सौंपे गए 10 विकास कार्यों को धरातल पर नहीं उतारा तो सरकार के खिलाफ जनता की अदालत में जाएंगे और सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

मंगलवार को एक होटल में पत्रकार वार्ता में तिवारी ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों भाजपा नेताओं ने प्रचार किया कि उन्होंने नगर की पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरयू शेराघाट पेयजल पंपिंग योजना को सरकार से सैद्धांतिक अनुमति दिलवा दी है जो कि गलत तथ्य है। इस पेयजल पंपिंग योजना का सर्वे 2015-16 में कांग्रेस की तत्कालीन हरीश रावत सरकार में कराया गया था। इस पर काम शुरू हो पाता, इससे पहले ही सरकार का कार्यकाल पूरा हो गया। दो साल पहले मुख्यमंत्री ने जब सभी विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्र के 10 प्रमुख काम मांगे थे तो उन्होंने अपने कार्यों में इस योजना को भी शामिल किया था। पता चला कि अभी अनुमति नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:वित्त विभाग ने राज्य में जमीन की सर्किल दरों का प्रस्ताव किया तैयार,सर्किल दरों में औसतन 20 से 25 प्रतिशत की होगा बढ़ोतरी

कहा कि जो लोग योजना को अनुमति मिलने का दावा कर रहे हैं तो वे सरकार का अनुमति पत्र दिखा दें तो वे उनका सार्वजनिक रूप से अभिनंदन करेंगे। बताया कि जो दस काम मुख्यमंत्री को सौंपे गए थे उनमें से केवल तीन योजनाएं ही मंजूर की गई हैं। इनमें बाड़ेछीना में पॉलिटेक्निक के भवन का नवनिर्माण एवं छात्र-छात्राओं हेतु नए व्यावसायिक ट्रेड की स्वीकृति प्रदान करना, अल्मोड़ा नगर के मुख्य बाजार में पारंपरिक पर्वतीय शैली के पटलों से युक्त मार्ग के निर्माण की स्वीकृति और हवालबाग विकासखंड के समीप मिनी स्टेडियम की स्वीकृति देगा शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने थाना दन्या का किया वार्षिक निरीक्षण जनता दरबार लगाकर सुनी समस्यायें,किया निस्तारण

उन्होंने दावा किया कि वह अल्मोड़ा को शिक्षा तथा स्वास्थ्य चिकित्सा का हब बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, शहर अध्यक्ष ताराचंद जोशी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, शहर अध्यक्ष दीपा शाह, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संजय कठैत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरविंद रौतेला तथा कांग्रेस आईटी सेल के प्रमुख शरद शाह आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *