Almora News:आकाशवाणी केंद्र की नियुक्ति में युवक ने लगाया धांधली का आरोप, डीएम से की जांच की मांग

ख़बर शेयर करें -

आकाशवाणी केंद्र अल्मोड़ा में अस्थाई नियुक्तियों में धांधली का आरोप है। मामले में पीड़ित मकेड़ी धारानौला निवासी ललित सिंह रौतेला ने डीएम के माध्यम से सूचना एवं प्रसारण मंत्री को ज्ञापन भेजा।

🔹जाने मामला 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पार्षदों की नौलौं के संरक्षण की पहल में हिसालू संस्था भी दे रही साथ,ग्रीन हिल संस्था भी शामिल हुई बल्ढौटी जंगल में स्थित नौले की आज हुई सफाई,एक माह में चार नौलों की पार्षद अमित साह के नेतृत्व में हो चुकी है सफाई, परम्परागत नौलों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनूठा प्रयास

ज्ञापन में कहा कि आकाशवाणी केंद्र अल्मोड़ा में सितंबर माह में विभिन्न पदों के लिये लिखित व स्वर परीक्षा के आधार पर नियुक्तियां प्रदान की गई थी। आरोप लगाया कि नियुक्तियों में अधिकारियों ने मनमाने तरीके से अपने चहेतों को नियुक्तियां दे दी गई। जबकि दस वर्षों से कार्य करने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उन्होंने स्वर परीक्षा की रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने और नियुक्तियों की जांच की मांग उठाई। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:ब्रेकिंग न्यूज: यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास फटा बादल, 10–12 मजदूर लापता,SDRD का लापता मजदूरों को खोजने का सर्च ऑपरेशन जारी