Almora News:जर्जर भवन में चल रहा पशु अस्पताल, कभी भी बन सकता है हादसे का सबब

जिला मुख्यालय में राजकीय पशु अस्पताल किराये के भवन में संचालित हो रहा है। भवन की हालत ठीक नहीं है। भवन जर्जर होने से हादसे का खतरा है। किराये का भवन जर्जर हो गया है।
🔹पशुओं के इलाज के लिए पर्याप्त जगह नहीं
भवन की छत जीर्णशीर्ण है। कई स्थानों पर छत में छेद हो चुके हैं। बारिश होने पर पानी छत से टपक कर कमरों के भीतर घुस जाता है। इससे कर्मचारियों को परेशानी होती है। पशु अस्पताल परिसर में बीमार पशुओं के इलाज के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। इस अस्पताल में पशुओं की सिर्फ ओपीडी चलती है। आवास सुविधा भी नहीं है।
🔹छत टपकने से दवा खराब होने का खतरा
इस अस्पताल में केंद्रीय औषधि भंडार भी है। जिले के सभी पशु अस्पतालों को दवाओं का वितरण किया जाता है। बारिश में छत टपकने से औषधि भंडार में रखी गई दवाओं के खराब होने और दस्तावेजों को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। अस्पताल भवन निर्माण के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। भूमि चयनित होने पर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा-डॉ. उदयशंकर, मुुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अल्मोड़ा।