Almora News :अनियंत्रित बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा एनटीडी के पास एक बाइक सवार युवक ने पैदल जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में महिला और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल रेफर कर दिया !

💠घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। 

जानकारी अनुसार नगर के एनटीडी क्षेत्र में सोमवार शाम राजपुरा निवासी एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने घर को पैदल जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से महिला सर के बल सड़क पर जा गिरी। वहीं बाइक सवार को भी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

💠घायलों को बेस अस्पताल किया गया रेफर!

 मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेस अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला के सर में चोट आई है। वहीं युवक के भी हाथ पैर और सर में गंभीर चोटे आई है। फिलाल मामले में किसी की ओर से कोतवाली में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।अल्मोड़ा एनटीडी के पास एक बाइक सवार युवक ने पैदल जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में महिला और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल रेफर कर दिया