Almora News:सुअर बढ़ा रहे हैं किसानों की तकलीफ, पूरी फसल को जड़ से कर रहे बर्बाद,किसान मायूस

ख़बर शेयर करें -

सोमेश्वर तहसील क्षेत्र में सुअरों का आतंक बढ़ गया है। सूअरों का झुंड रविवार को खेतों में घुस गया और धान, बाजरा, मडुवा आदि फसलों को रौंद दिया। कभी ओलावृष्टि तो कभी अत्यधिक बारिश से फसल बर्बाद हो जाती है।

🔹नुकसान से किसानों का खेती से मोह भंग हो रहा

यदि किसी तरह फसल बच जाए तो फिर सुअर उसे बर्बाद कर देते हैं। क्षेत्र में इन दिनों धान, बाजरा, भट्ट, गहत, सोयाबीन, मडुवा आदि फसलें बोई गई हैं। सुअर पलक झपकते ही फसलों को रौंद कर नष्ट कर रहे हैं। इससे किसानों का खेती से मोह भंग हो रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड: उत्तराखंड में शीतलहर का 'ऑरेंज अलर्ट', 31 दिसंबर तक कोहरे का साया

🔹किसानों की पीड़ा

🔹साल भर किसान खेतों में मेहनत करता है लेकिन सुअर फसल बर्बाद कर देते हैं जिससे भारी आर्थिक क्षति झेलनी पड़ती है। खेती के प्रति रुझान कम हो रहा है-प्रकाश अल्मिया, सोमेश्वर

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को मिलेगी 100 MBBS सीटों की सौगात, 300 बेड के अस्पताल के उच्चीकरण की तैयारी पूरी

🔹क्षेत्र में खेती ही किसानों की एकमात्र आय का जरिया है। सुअरों की ओर से खेती को नुकसान पहुंचाने से किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है-हरीश जोशी, सोमेश्वर