Almora News :यहां दुकान में घुसा विशाल वाइपर सांप, लोगों में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में आए दिन विषधर सांपों का मिलना एक आम बात हो चुकी है। वन विभाग ने गत दिवस यहां दो सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। इन वाइपर सांपों (Viper Snakes) की लंबाई करीब 6 फुट नापी गई।

💠दुकान व घर में वाइपर सांप, हड़कंप

गत दिवस खत्याड़ी में सिमकनी के पास जीवन चंद्र तिवारी के आवास एवं बेस अस्पताल के पास एक वेल्डिंग की दुकान के भीतर वाइपर सांप घुस आया। जिसकी सूचना विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर वन दरोग भुवन लाल टम्टा रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कल कक्षा 01 से 12 तक संचालित विद्यालय एवं आंगनबाडी केन्द्र रहेंगे बंद

वन दरोगा ने बताया कि खत्याड़ी में सिमकनी मैदान के पास एक आवासीय परिसर में घुस आए सांप का काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। यह एक अलमारी के भीतर घुस गया था। वहीं, बेस अस्पताल के पास एक वेल्डिंग की दुकान में घुस आये सांप को भी सुरक्षित पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में सघन सत्यापन अभियान जारी बिना पुलिस सत्यापन मजदूर रखने पर ठेकेदार के विरुद्ध ₹5000 की चालानी कार्यवाही

💠करीब 06 फुट की थी लंबाई

दोनों सांपों को रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक उनके प्राकृतिक आवास वन क्षेत्र में छेाड़ दिया गया। वन दरोगा भुवन लाल ने बताया कि रेस्क्यू किए गए सर्प करीब 5 से 6 फुट लंबे थे। यह दोनों वाइपर स्नेक थे।