Almora News:मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया सीईओ कार्यालय पर धरना

ख़बर शेयर करें -

राजकीय शिक्षक संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। आंदोलन के क्रम में सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारणी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। दो माह बाद भी मंडलीय स्थानांतरण करने, पदोन्नति देने समेत अन्य मांगों के लिए शासनादेश जारी नहीं होने पर शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी के बैनर तले उन्होंने नारेबाजी कर विरोध जताया।

🔹सरकार को विद्यार्थी हितों की परवाह नहीं 

धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार पर शिक्षकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रवक्ताओं, प्रधानाध्यापकों और प्रधानाचार्यों के पद वर्षों से रिक्त हैं लेकिन छात्र हितों की बात करने वाली सरकार को विद्यार्थी हितों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों की कई मांगों पर सहमति बनी थी लेकिन अब तक इनका शासनादेश जारी नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:गर्जिया मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा मेले का आज होगा उद्घाटन, श्रद्धालुओं के लिए शटल बस सेवा शुरू

🔹मांग पूरी न होने पर होगा उग्र आंदोलन 

इससे विभाग की उदासीनता का पता चलता है। मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भारतेंदु जोशी और संचालन जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने किया। इस मौके पर एजुकेशनल मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने धरनास्थल पर पहुंच कर शिक्षकों के धरने को समर्थन दिया।

🔹शिक्षकों की प्रमुख मांगें

🔹एलटी से प्रवक्ता पदों पर शीघ्र पदोन्नति की जाए।

🔹शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जाए।

🔹शिक्षा सत्र में सालभर में मासिक परीक्षाएं चार कराई जाए।

🔹यात्रा अवकाश का शासनादेश जारी किया जाए। 

🔹5400 ग्रेड पे के शिक्षकों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए। 

🔹एलटी शिक्षकों, प्रवक्ताओं को हेड मास्टर पर पदोन्नति दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Road Accident:यहां दर्दनाक सड़क हादसे में चाची-भतीजे की मौत, शादी में होने जा रहे थे शामिल

🔹शिक्षक बोले

शिक्षक मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखेंगे-नितेश कांडपाल, शिक्षक

बार-बार झूठा आश्वासन देकर शिक्षकों को गुमराह किया जा रहा है। यदि सभी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा-भूपाल सिंह चिलवाल, जिला मंत्री

🔹ये बैठे धरने पर

धरने में मंडल मंत्री रविशंकर गुसाईं, उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल, कोषाध्यक्ष नीरज सचान, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष हीरा सिंह बोरा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पंत, महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, संयुक्त मंत्री कैलाश रावत, महिला संयुक्त मंत्री अजरा परवीन, कोषाध्यक्ष किशन खोलिया, मीडिया प्रभारी नितेश कांडपाल, संगठन मंत्री मदन भंडारी, आय व्यय निरीक्षक जीवन नेगी, शिवराज सिंह बिष्ट, जीवन तिवारी, शंकर भैसोड़ा, गिरीश बिष्ट, गोविंद रावत, नवीन वर्मा समेत काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।