Almora News:सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अब खेल-खेल में सीख सकेंगे सड़क सुरक्षा के नियम

0
ख़बर शेयर करें -

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अब खेल-खेल में सड़क सुरक्षा के नियम सीख सकेंगे। अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के सरकारी स्कूलों में परिवहन विभाग रोड सेफ्टी कॉर्नर स्थापित करेगा।

इससे विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ेगी। पहले चरण में अल्मोड़ा के चार स्कूलों में इसकी शुरुआत हो गई है।

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के मकसद से अब परिवहन विभाग ने पहल शुरू की है। अब सीखने के लिए बेहतर समझ विकसित करने में खास मानी जाने वाली बाल अवस्था का सहारा लिया जा रहा है। विभाग की ओर से स्कूलों में शुरू किए जाने वाले ””रोड सेफ्टी कॉर्नर”” के माध्यम से विद्यार्थी को यातायात नियमों की जानकारी रचनात्मक और संवादात्मक तरीकों से दी जाएगी।

दीवारों पर पेंटिंग के जरिए गुड समैरिटन कानून, हिट एंड रन मामलों की जागरूकता, सड़क पर चलने के 10 स्वर्णिम नियम, रोड साइन और सुरक्षित चलने के तौर-तरीकों को दर्शाया जाएगा। इस पहल से बच्चों को नियमों का ज्ञान होगा और वह अपने अभिभावकों समेत आस पास के लोगों को भी जागरूक करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती उत्सव के अवसर पर आज सिमकनी मैदान अल्मोड़ा में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित

🌸रचनात्मक कार्य और प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

स्कूलों में विद्यार्थी के लिए सड़क सुरक्षा को लेकर रचनात्मक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इसमें विद्यार्थी कार्ड बोर्ड, क्ले, आइसक्रीम स्टिक और रंगीन कागज की मदद से सड़क संकेत, मॉडल रोड और साइन बोर्ड भी बनाएंगे। सड़क की घुमावदार सतहों, डार्ट बोर्ड गेम और जुर्माना प्रणाली जैसी अवधारणाओं को भी रोचक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।

🌸इन स्कूलों में ट्रायल के तौर पर शुरू हुई व्यवस्था

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:उत्तराखंड पर देवभूमि अल्मोड़ा के सूर्य मंदिर कटारमल में योग एवं आयुर्वेद जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

परिवहन विभाग ने ट्रायल के रूप में अल्मोड़ा जिले के चार स्कूलों में इसकी शुरुआत की है। पहले चरण में जिले के प्राथमिक विद्यालय स्यालीधार, प्राथमिक विद्यालय फलसीमा, प्राथमिक विद्यालय कठपुड़िया, प्राथमिक विद्यालय द्वारसों में रोड सेफ्टी कॉर्नर स्थापित किए जा चुके है।

रोड सेफ्टी कॉर्नर से सरकारी स्कूलों में रचनात्मक और संवादात्मक तरीके से विद्यार्थी यातायात की जानकारी ले पाएंगे। साथ ही आस पास के लोगों को भी जागरूक कर सकेंगे। – अनीता चंद, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा

फोटो विवरण-21एएलएम 10पी- अल्मोड़ा के प्राथमिक स्कूल में बने रोड सेफ्टी कॉर्नर। परिवहन विभाग

फोटो विवरण-21एएलएम 11पी- प्राथमिक स्कूल में इस तरह बने रोड सेफ्टी कॉर्नर। परिवहन विभाग

फोटो विवरण-21एएलएम 12पी- प्राथमिक स्कूल में इस तरह बने रोड सेफ्टी कॉर्नर। परिवहन विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *