Almora News :जनता त्रस्त प्रशासन मस्त,इन दिनों अल्मोड़ा मैं हर जगह पानी का मचा हाहाकार
इन दिनों अल्मोड़ा मैं हर जगह पानी का हाहाकार मचा हुआ है कही पर भी नियमित पानी नही आ रहा है कोई तो मकान की तराई व खेत की सिंचाई कर रहे है बची खुची कसर टुल्लू पंप वालों ने पूरी कर दी है हर साल पानी के बिल की बढ़ोतरी होती है पर सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ।
जल संस्थान के जिले के उच्च अधिकारी अपनी कुर्सी छोड़ कर जाने को तैयार ही नही है कही तो लीकेज हो रहा है तो कही बाल्ब की खराबी के कारण जलापूर्ति बाधित है कई बार जिले के अधिकारियों को अवगत करवाया है पर इनके कानों में जूं नही रेंग रही है अधिकारी नंबरों को ब्लॉक कर रहे है जिससे लोग उन्हें कुछ बोल ना सके।
इन दिनों थपलिया में भी यही हाल है कई दिन से यामा शो रूम के पास लिंक रोड पर बाल्व टूटा है विभाग द्वारा नही बदला गया है ।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने जिले के अधिकारियों के कार्यशैली की सूचना देहरादून स्थित सचिवालय और उच्चाधिकारियों को दे दी गई है अब देखना ये है की प्रशासन इन अधिकारियों के खिलाफ क्या एक्शन लेता है।