Almora News :एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन भाजपा डबल इंजन सरकार का फूका पुतला

युवा नेता गोपाल भट्ट ने कहा यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है।
भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है।
अब यह स्पष्ट है – हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं।
नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है – हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।
NTA पूरी तरह से निकम्मा घोषित हो चुका है एग्जाम पारदर्शी कराने का बस एक ही उपाय है NTA को ban करना पड़ेगा जिस प्रकार NEET और UGC NET का पेपर लिक हुआ हैं सीबीआई जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो हम मांग करते हैं एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक गोपाल भट्ट पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट जी युवा कांग्रेस अध्यक्ष जागेश्वर वीरेंद्र मलारा एनएसयूआई पूर्व जिला संयोजक राहुल खोलिया छात्र नेता अमित बिष्ट युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गोविंद प्रसाद रवि वाणी छात्र सयुक्त सचिव गोलू सतवाल कार्तिक कनवाल अमित नेगी मयंक कुमार अमित कुमार नवीन कुमार विश्वास टम्टा सुंदर सिंह नारायण सिंह दीपांशु महारा विनोद जोशी मनोज आर्या आयुष सिंह मनोज गैडा रोहित मलारा पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अशोक सिंह मेघा सिंह सुधीर कुमार
आदि