Almora News:पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज मनान में लगाई जागरुकता पाठशाला,नशे के दुष्प्रभावो सहित विभिन्न विषयों पर दी महत्त्वपूर्ण जानकारी

ख़बर शेयर करें -

सोमेश्वर पुलिस के उपनिरीक्षक धरम सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के स्कूल राजकीय इन्टर कॉलेज मनान में आज मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावो से जागरूक कर जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने तथा गांव या आसपास नशे से सम्बन्धित सामग्री बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया।

🔹सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करने की दी सलाह 

  पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि गांव-देहात के लोग जागरूकता के अभाव में साइबर ठगी के शिकार बन जाते है जागरूक रहकर इनसे बचा जा सकता है, बचाव के उपाय बताकर लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करने हेतु सचेत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड: उत्तराखंड में शीतलहर का 'ऑरेंज अलर्ट', 31 दिसंबर तक कोहरे का साया

🔹यातायात नियमों का हमेशा करे पालन 

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों व एमवी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने और बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने की उचित हिदायत दी गई।

🔹विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो की दी जानकारी 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:शीतलहर को लेकर CM धामी का अलर्ट, जिलाधिकारियों को दिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश

पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्प लाईन नम्बर 1930, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना देने हेतु बताया गया। छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी आनलाईन सुविधाओं, महिला सुरक्षा फीचर गौरा शक्ति व SOS बटन की उपयोगिता के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लगभग 180 छात्र-छात्राएं व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।