Almora News:पुलिस ने पांच दिनों से नाले में फसी गाय को रेस्क्यू कर दिया नया जीवनदान

ख़बर शेयर करें -

भतरौजखान पुलिस ने पांच दिन से नाले में फसी गाय को नया जीवन दिया। जानकारी के मुताबिक दिनांक 13 जुलाई को डायल 112 के माध्यम थाना भतरौजखान को सूचना मिली कि पनुवादोखन गांव के पास 5 दिन पहले एक गाय सड़क से नीचे नाले में गिर गयी थी,जो काफी कोशिशों के बाद भी नाले से निकल नही पा रही है। इतने दिनों से भूखी होने व नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण उसकी जान को खतरा बना हुआ है।

🔹संकट में थी बेजुबान, खाकी ने बचाई जान

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज चौखुटिया विकासखंड सभागार में पहुंचकर गेवाड़ विकास समिति एवं गोदी खिडा तड़गताल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना

             सूचना पर थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी मय पुलिस बल व रस्सा आदि समेत बेजुबान गौवंश की जान बचाने तत्काल मौके पर पहुचें,गाय को रेस्क्यू करने के लिये पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी, पुलिस टीम के अथक प्रयासों के परिणामस्वरुप गाय को रस्सो के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित नाले से बाहर निकाला गया। सूचना देने वाले स्थानी नागरिक द्वारा गाय की देखभाल की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की लगातार गिरफ्तारियाँ सल्ट पुलिस ने 01 वांरटी अभियुक्त को रामनगर जनपद नैनीताल से किया गिरफ्तार

          अल्मोड़ा पुलिस के थाना भतरौजखान पुलिस बल द्वारा किये गये इस पुनीत कार्य की प्रत्यक्षदर्शियों व स्थानीय लोगों द्वारा प्रत्यक्ष व सोशल मीडिया के माध्यम से सराहना की गई ।