Almora News:रानीधारा कल्याण समिति अल्मोड़ा के सदस्यों ने पेयजल लाईनों को हुए भारी नुकसान के संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

पनिउडियार और रानीधारा कल्याण समिति अल्मोडा के सदस्यों ने जाखन देवी से रानीधारा को जाने वाली पटाल रोड में सीवर लाइन बिछाने से रानीधारा पनियाउडियार क्षेत्र में सड़क, रास्तों व पेयजल लाईनों को हुए भारी नुकसान को अविलम्ब दुरूस्त करने के लिए अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड पेयजल निगम को ज्ञापन सौंपा।

🔹बरसात में नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा

ज्ञापन में कहा की सीवर लाइन बिछाने का कार्य अनियोजित तरीके से किया जा रहा है। क्षेत्र के सभी भागों में खुदाई कर दी गयी है एवं कार्य अधुरा ही है। कहीं पाईप डाले गये हैं तो चैम्बर नहीं बनाये गये है एवं जहाँ चैम्बर बने हैं उनमें प्लास्तर का कार्य छोड़ दिया गया है, जिस कारण बारिश की शुरुआत में ही क्षेत्र के सभी मार्ग इतने क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिसमें वाहन चलाना तो दूर की बात है पैदल चलना भी कठिन हो गया है। बरसात में नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। विदित हो कि यह क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील है एवं शीघ्र ही इसका समाधान न किया गया तो भविष्य में भारी तबाही की प्रबल सम्भावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

🔹शीघ्र ही इसका समाधान न किया गया तो क्षेत्र के निवासी करेंगे आन्दोलन 

विभाग द्वारा कार्य की लेश मात्र भी निगरानी नहीं की जा रही है, जिस कारण ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है एवं निर्माण कार्यों में मानकों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। पाईपों को बिछाने में कंकरीट का बेस नहीं दिया गया है। मिट्टी के ऊपर पाईप डाले गये हैं। बारिश में मिट्टी बहने से पाईप हवा में झुलने लगे होंगे। इस पूरे कार्य की स्थलीय जाँच की जानी आवश्यक है एवं कार्यों में तेजी लाकर अविलम्ब रास्तों व नालियों को दुरुस्त किया जाना चाहिए। ऐसा न होने की स्थिति में क्षेत्र के निवासी आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र रानीखेत की कार्यवाहीफायर स्टेशन रानीखेत ने 33/11 केवी सबस्टेशन पावर हाउस में लगी आग को त्वरित कार्यवाही कर बुझाया