Almora News:रोडवेज की चार बसों का नहीं हो पाया संचालन,निगम को लगी एक लाख रुपये की आर्थिक चपत

0
ख़बर शेयर करें -

रोडवेज की चार सेवाओं का संचालन ठप होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड के मौसम में यात्री बस के लिए स्टेशन में भटकते रहे। बस न चलने से निगम को एक लाख रुपये की आर्थिक चपत लगी।

सोमवार को रोडवेज की सायंकालीन देहरादून, टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली सेवाओं का संचालन स्थगित रहा। बस नहीं चलने से शाम के समय अल्मोड़ा से देहरादून और अन्य रूट को जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। सबसे अधिक परेशानी लमगड़ा और बेतालघाट के लोगों को हुई।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 18 नवंबर 2024

इन क्षेत्रों से दिल्ली जाने के लिए रोडवेज एकमात्र सेवा है लेकिन उसका संचालन ठप रहने से लोगों को टैक्सी में महंगा किराया चुकाकर हल्द्वानी तक सफर करना पड़ा। फिर यहां से दिल्ली की बस से रवाना हुए। इससे बुजुर्ग यात्रियों को अधिक परेशानी हुई। बसों का संचालन नहीं होने से निगम की आय पर असर पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब की पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी,चौथे दिन भी यातायात रहा प्रभावित

चालकों की कमी से बस का संचालन स्थगित रहा जिससे निगम को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा। स्थिति से निगम मुख्यालय को अवगत कराया गया है-राजेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *