Almora News:: हरेला पर्व पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिए यह आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हरेला पर्व पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। शुक्रवार को जिलेभर में पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

🔹स्यालीधार में बन रहे साइंस पार्क परिसर में किया जाएगा हरेला पर्व पर मुख्य पौधरोपण

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद के थाना भतरौजखान में नियुक्त होमगार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल भतरौजखान बाजार पर ड्यूटी के दौरान सड़क पर मिला था पर्स जिसमें 7116 रुपये नकद, एटीएम कार्ड व अन्य जरुरी कागजात थे

कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम विनीत तोमर ने बताया कि इस बार हरेला पर्व पर मुख्य पौधरोपण का कार्यक्रम स्यालीधार में बन रहे साइंस पार्क परिसर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों व तहसील स्तर पर भी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर उन्होंने अधिकारियों से सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब के पास दूसरे दिन भी दरकी पहाड़ी,भारी मात्रा में मलबा गिरने से दूसरे दिन भी सड़क रही बंद

🔹बैठक में मौजूद रहे

यहां बैठक में डीएफओ वन प्रभाग दीपक सिंह, सिविल ध्रुव सिंह मर्तोलिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।