Almora News :अल्मोड़ा निवासी युवक नीरज की बुंगाछीना में हत्या के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बुंगाछीना में शराब की दुकान के सेल्समैन की लाठी डंडों से पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन शव अल्मोड़ा ले गए।
बता दें कि अल्मोड़ा के धारानौला निवासी नीरज नैनवाल पिथौरागढ़ जिले के बुंगाछीना कस्बे में विदेशी शराब की दुकान में सेल्समैन था। बुधवार रात अज्ञात लोगों ने उसे लाठी डंडों से बुरी तरह से पीट दिया था। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पिथौरागढ़ पहुंचे मृतक के बड़े भाई गणेश नैनवाल ने दो युवकों विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू बिष्ट (43) निवासी बुंगाछीना और राजेश गैड़ा उर्फ रक्कू (25) धुरौली के खिलाफ थल थाने में तहरीर सौंपी। मामले की जांच कर रहे थल थाने के थानाध्यक्ष अंबी राम आर्या ने बताया दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को डॉक्टरों के पैनल ने नीरज के शव का पोस्टमार्टम किया।
🌸मृतक के घुटने और पैर में फ्रैक्चर था
पिथौरागढ़। नीरज नैनवाल को किस कदर लाठी डंडों से पीटा था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके घुटने और पैर में फ्रैक्चर आ गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक रक्त स्राव होने के साथ ही हृदय में रक्त का थक्का जमने से उसकी मौत की बात सामने आई है।
मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम गठित की गई है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। – रेखा यादव, एसपी पिथौरागढ़।