Almora News:भातखंडे महाविद्यालय में भरतनाट्यम की शिक्षिका के अवकाश पर होने से विद्यार्थियों को करना पड़ रहा दिक्क़तो का सामना

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। हिंदुस्तानी संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अल्मोड़ा में खोला गया कुमाऊं का एकमात्र भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय बुरे दौर से गुजर रहा है। महाविद्यालय में प्रधानाचार्य नहीं हैं तो भरतनाट्यम की शिक्षिका के लंबे समय के लिए अवकाश पर जाने से विद्यार्थियों की दिक्कत बढ़ गई है।उन्हें इसका ज्ञान देने वाला फिलहाल कोई नहीं है।

🔹अवकाश से लौटने पर व्यवस्था ठीक हो पा एगी

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही

प्रदेश के संगीत प्रेमी युवाओं को भारतीय शास्त्रीय संगीत की विधाओं में निपुण बनाने के लिए वर्ष 1989 में अल्मोड़ा में संगीत महाविद्यालय स्थापित कर गायन, कथक, भरतनाट्यम और सितार संकाय संचालित किए गए। कुमाऊं का इकलौता संगीत महाविद्यालय उपेक्षा की मार सह रहा है। यहां लंबे समय बाद भी प्रधानाचार्य की तैनाती नहीं हो सकी है। भरतनाट्यम की शिक्षिका के चिकित्सा अवकाश पर जाने से इस संकाय के 60 विद्यार्थी मायूस हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 21 नवंबर 2024

भरतनाट्यम की शिक्षिका चिकित्सा अवकाश पर हैं। उनके अवकाश से लौटने पर व्यवस्था ठीक हो जाएगी। डॉ. चंद्र सिंह चौहान, प्रभारी प्रधानाचार्य, भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय, अल्मोड़ा।