Almora News:आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में लगेगी सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन,जिले के 11 ब्लाकों में लगेंगी मशीनें

ख़बर शेयर करें -

छात्राओं के बीच व्यक्तिगत स्वच्छता को बढ़ावा देने और उन्हें स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए,600 सैनेटरी नैपकिन पैड वेंडिंग मशीन लगाए जा रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, बालिकाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता व सुविधा के उद्देश्य से यह वेंडिंग मशीनें आंगनबाड़ी केंद्रों व विभिन्न स्कूलों में लगाएं जाएंगे।मशीनें लगाने से पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

🔹लड़कियों को दुकानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे 

ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जागरुकता के अभाव में मासिक धर्म के दौरान महिलाएं कपड़े आदि का प्रयोग करती हैं। जो उनके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है। महिलाओं की झिझक व स्वास्थ्य जागरुकता को ध्यान में रखते हुए जिले के 11 ब्लाकों में वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही है। इन जगहों पर बालिकाओं व महिलाओं को आसानी से पैड भी मिल जाएंगे। उन्हें दुकानों के चक्कर नहीं काटने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की लगातार गिरफ्तारियाँ सल्ट पुलिस ने 01 वांरटी अभियुक्त को रामनगर जनपद नैनीताल से किया गिरफ्तार

🔹पांच रुपए में मिलेंगे दो पैड

वेंडिंग मशीन से पांच रुपए में दो पैड मिल जाएंगे। जो बाजार भाव से काफी सस्ता होगा। वेंडिंग मशीनों के केंद्रों में सफल संचालन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि छात्राओं को इंफेक्शन से बचाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं।

🔹अब नहीं लगेगा लड़कियों को संकोच

अधिकतर लड़कियों में नैपकिन खरीदने को लेकर संकोच रहता है। वह मेडिकल स्टोर में जाकर सैनेटरी नैपकिन लेने से परहेज करती हैं। ऐसे में यह मशीनें सहायक बन सकेंगी। अभी भी मासिक धर्म को लेकर कई भ्रांतियां है। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर जनजागरुकता के कार्यक्रम भी चलाएं जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही फायर सर्विस अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया फायर रिस्क निरीक्षण

🔹नैपकिन नष्ट करने भी लगेगी मशीन

सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन से सेनेटरी नैपकिन मिल जाएगा। उपयोग किए गए नैपकिन को नष्ट करने के लिए सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन भी लगाई जाएगी। इसके उपयोग किए जाने से नैपकिन को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा सकेगा।

🔹अधिकारी ने कही ये बात

वेंडिंग मशीनें लगनी शुरु हो गई है। जल्द ही सभी केंद्रों व विद्यालयों में यह लगा दी जाएगी। प्रशिक्षण का कार्य भी पूरा किया जा चुका है -पितांबर प्रसाद, जिला बाल विकास अधिकारी, अल्मोड़ा