Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कड़े निर्देशों पर जनपद के हर छोर में चल रहा है सघन चेकिंग अभियान लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा ने समस्त थाना प्रभारियों/यातायात निरीक्षक/इंटरसेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से प्रभावी वाहन चेकिंग कर लापरवाही बरतने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये है।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दिनांक 03.12.2024 को कुल 142 यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए, 66,000/- रुपये जुर्माना वसूला गया है।
🌸चालानी कार्यवाही के शीर्षक-
• बिना हेलमेट- 02
• ओवर लोडिंग/सवारी- 03
• ओवर स्पीड – 03
• बिना डीएल- 03
• वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग- 02
• नशे में वाहन चलाना- 01 ( चालक की गिरफ्तारी)
• बिना सीट बैल्ट- 08
• अन्य यातायात नियमों के उल्लघंन में- 119
• बहुरंगी लाईट- 01
• कुल वाहन सीज- 04