Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो पर हो रही है कड़ी कार्यवाही शराब के नशे में फर्राटा भर रहे बाईक चालक को धौलछीना पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिनांक 03.12.2024 को सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना श्री विजय नेगी के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा बाड़ेछीना तिराहा में चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान वाहन संख्या UK01-A-6471 मोटर साईकिल चालक बहादुर सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी ग्राम डाल जिला अल्मोडा को एल्कोमीटर से चैक करने पर शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया तथा डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।