Big Breking आख़िर हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे विभाग ने जिला प्रशासन के साथ लालकुआँ के सैकड़ो घरों को किया ध्वस्त

ख़बर शेयर करें -

 

 

हाईकोर्ट नेनीताल द्वारा नगीना कॉलोनी लालकुआँ से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी करने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह और एसपी सिटी सरदार हरबंस सिंह, रेलवे के सहायक मण्डल अभियंता सुबोध थपलियाल के नेतृत्व में नगीना कॉलोनी क्षेत्र में सैकड़ो कच्चे पक्के मकान जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त दिए गए,

 

 

 

 

प्रशासन द्वारा ब्रीफिंग की कार्यवाही के पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, नगीना कॉलोनी के लोगों और सामाजिक संगठनों केप्रतिनिधियों ने शुरुआत में भारी विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने के बाद दर्जनो प्रदर्शनकारियो को गिरफ्तार कर लिया 

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

 

 

 

प्रशासन ने लगभग 300 से अधिक घरों को हटाने की कार्रवाई की जिसमें हजारों लोग प्रभावित हो गये है । अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत में आम आदमी पार्टी, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, महिला एकता केंद्र सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  रघुनाथदादा पाटिल के अध्यक्षता में भारतीय किसान-सांघ परिसंघ का एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ आयोजन

 

 

 

 

इसके बाद ताबड़तोड़ अभियान चलाकर जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया, जिसमें सैकड़ो कच्चे पक्के मकान जमीदोंज कर दिये गये, जैसे-जैसे अभियान दल के सदस्य अतिक्रमण हटाते जा रहे थे वैसे ही लोगों में चीख पुकार मच रही थी, बदहवास महिलाएं अपना सामान घर से निकालते हुए बेसुध हो रही थी, कई घरों के परिजन अपना मकान स्वयं ही तोड़ने में लगे हुए थे, सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिसबल तैनात रहा ।

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments