ख़बर शेयर करें -

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद आंशिक बादल मंडराने लगे और शाम को सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी।

इसके साथ ही आज पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। मौसम विभाग ने ऊंची चोटियों पर हल्की वर्षा-बर्फबारी की आशंका जताई है।

दून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही आंशिक बादल मंडराने लगे। हालांकि, दोपहर में ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल गई। वहीं, पहाड़ों में भी धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही।

यह भी पढ़ें 👉  BIG BREAKING:बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित: 23 अप्रैल को सुबह 6:15 बजे खुलेंगे धाम के द्वार, नरेंद्र नगर राजमहल में तय हुआ मुहूर्त

दून में भी शाम को सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ गई। वहीं, ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया कि आज भी मौसम की स्थिति लगभग ऐसी ही बनी रह सकती है।

रविवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। इन जिलों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फ गिर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:धामी कैबिनेट के 8 बड़े फैसले: स्वास्थ्य कर्मियों के तबादलों को मंजूरी, चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टी सेना को मिलेगी।

हालांकि, उत्तराखंड के शेष जिलों में मौसम सूखा रहने का अनुमान है। राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहने की उम्मीद है।

🌸शहर

🌸अधिकतम तापमान

🌸न्यूनतम तापमान

🌸देहरादून

23.4

8.8

🌸ऊधम सिंह नगर

26.0

6.2

🌸मुक्तेश्वर

16.9

4.5

🌸नई टिहरी

16.4

4.4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *