Almora News:गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास के लिये चलाया जा रहा हैं 02 माह का अभियान “ऑपरेशन स्माइल”अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन स्माइल टीम लौटा रही है लोगों के चेहरों पर मुस्कान

ऑपरेशन स्माइल टीम ने परिजनों से बिछुड़कर कोसी क्षेत्र में भटक रहे नन्हे बालक को उसके माता-पिता से मिलाया
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम का गठन कर जनपद के गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों का रिकार्ड तैयार कर उनकी तलाश हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये गये है।
जिस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक महोदय सदर अल्मोड़ा नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल टीम श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी स्माइल टीम अपर उप निरीक्षक श्री त्रिभुवन सिंह, हे0कानि0 श्री अनिल कुमार, कानि0 श्री जगदीश मेहता और महिला कानि0 श्रीमती रजनी बघरी के द्वारा दिनांक 16/11/2024 को कोसी क्षेत्र में जाकर गुमशुदा व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन एवं तलाश अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान ऑपरेशन स्माइल टीम को एक नन्हा बालक जिसकी उम्र लगभग 6 वर्ष थी, कोसी बाजार में अकेला भटकते हुए मिला। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा नन्हे बालक को विश्वास में लेकर उससे पूछताछ की गयी और आसपास के लोगों से नन्हे बालक के परिजनों के बारे में जानकारी जुटायी गई तो ज्ञात हुआ कि उसके माता-पिता कोसी कटारमल क्षेत्र में खदान में मजदूर का कार्य करते हैं। तत्पश्चात् ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर नन्हे बालक को उसके माता-पिता के सकुशल सुपुर्द किया गया।
अपने बच्चे को सकुशल पाकर माता-पिता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया ।