Almora News:अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने एसडीएम सदर अल्मोड़ा व परिवहन विभाग के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान यातायात नियमों को उल्लघंन करने वाले कुल 20 लोगो पर हुई चालानी कार्यवाही

बिना परमिट मिनी बस चला करे 01 वाहन को किया सीज
वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 02 बस चालकों के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिये परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
दिनांक- 16.11.2024 को सीओ अल्मोड़ा, श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक अल्मोड़ा श्री राजेन्द्र सिंह रावत मय पुलिस टीम, एसडीएम सदर अल्मोड़ा व एआरटीओ मय परिवहन विभाग टीम के साथ अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस, एसडीएम सदर व परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोडिंग, बिना परमिट, रैश ड्राईविंग व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 20 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें बिना परमिट 01 मिनी बस को सीज किया गया व ओवरलोडिंग कर रहे 02 वाहन चालकों के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही की गयी।