Almora News :यहा दर्जनों गांवों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति हुई बाधित, ग्रामीण परेशान

0
ख़बर शेयर करें -

ब्लॉक के मौलेखाल फीडर में फॉल्ट के चलते दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। 18 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के बीच लोगों के उपकरण शोपीस बनकर रहे गए है और रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी।

शनिवार देर शाम मौलेखाल फीडर के एक फेज में फॉल्ट आ गया। इससे फीडर से जुड़े रणथमल, ओखलिया, मवलगांव, नौकुचिया, जालीखान, बांगीधार, जसपुर, मैणाकोट, देवीखाल, भैरंगखाल, भ्याङी, कोटाचामी, कटारिया आसूतले, कालीगांव दर्जनों गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, ग्रामीण की पूरी रात अंधेरे में गुजरी। हालांकि, ऊर्जा निगम ने फाल्ट ढूंढकर रविवार दिन तक बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई। 18 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली। इधर, विकासखंड में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति बाधित होने पर ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फीडर से जुड़े इलाकों में बार-बार आपूर्ति बाधित हो जाती है। शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। ग्रामीणों ने स्थाई समाधान निकालने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 18 नवंबर 2024

मौलेखाल फीडर के एक फेज में शनिवार को फॉल्ट आने से कुछ गांवों में आपूर्ति प्रभावित हो गई थी। रविवार को फॉल्ट ढूंढकर उसे ठीक कर आपूर्ति सुचारु कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द गठित होगा उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण:सतपाल महाराज

-राकेश कुमार, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *