Uttrakhand News :चार पीढ़ियां फौजी से जुड़ी, बेटा बना परिवार में पहला अफसर, घर में खुशी का माहौल

0
ख़बर शेयर करें -

आइएमए की पासिंग आउट परेड में जमनीपुर तप्पड़ के आकाश राणा लेफ्टिनेंट बने। जिनकी देहरादून से पैरा रेजीमेंट में नियुक्ति हुई है। आकाश चौथी पीढ़ी के हैं, जिनकी चार पीढ़ी सेना में रहकर सेवा दे चुकी हैं।

💠उनके पिता हेमराज सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं।

विधायक मुन्ना सिंह चौहान समेत अनेक लोगों ने उनके घर पर जाकर आकाश राणा, उसके पिता हेमराज, माता नीलम राणा को बधाईयां दी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:भाजपा के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पहाड़ी आर्मी निकालेगी स्वाभिमानी रैली

💠आकाश राणा के नाम है ये उपलब्धियां

आकाश राणा के पास बीएससी, बीए और एमबीए की डिग्रियां होने के साथ ही पीजीडीएम (सैन्य अध्ययन) विशिष्टता के साथ है। दो बार राष्ट्रीय चैंपियन, आईएमए में मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक और मेरिट कार्ड हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार के पायलट प्रोजेक्ट सारथी के तहत 14 महिला ड्राइवरों को किया जा रहा है तैयार,एक सप्ताह कराएंगी मुफ्त सफर, पहली सवारी बनेंगी कैबिनेट मंत्री

💠आकाश के परदादा 1913 में सेना में हुए थे शामिल

आकाश के परदादा 1913 में सेना में शामिल हुए थे। आकाश सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और ईमानदारी में विश्वास रखते हैं। आकाश ने संदेश दिया कि आपके सपने छोटे हैं और उन्हें पूरा करने के लिए कभी भी लड़ना बंद न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *