Almora News:सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी की पुरुष फुटबॉल टीम ने नॉर्थजोन में जीते लगातार तीन मैच
एस. एस. जे विश्वविद्यालय की टीम आजकल नॉर्थजोन प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु GNA विश्वविद्यालय फगवाड़ा पंजाब गई है। जहां पर टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुवे लगातार तीन मैच जीत लिए है। पहले मैच में श्रीनगर विश्वविद्यालय को 1-0से दूसरे मैच में केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू को5-0से तथा तीसरे मैच में एचएनबी विश्वविद्यालय गढ़वाल को 3-2से हराया।
टीम चंपावत महाविद्यालय के नेतृत्व में प्रतिभाग हेतु गई है, टीम मैनेजर उपेन्द्र चौहान , टीम कोच पवनेश पाटनी, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. चंद्र राम, क्रीड़ा प्रभारी डा.पीतांबर दत्त पंत, विश्व विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डा. लियाकत अली ने खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुवे पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। एस. एस. जे. विश्व विद्यालय की टीम में 3 खिलाड़ी चंपावत, 6खिलाड़ी पिथौरागढ, 4 खिलाड़ी अल्मोड़ा परिसर, 2खिलाड़ी लोहाघाट, 2खिलाड़ी टनकपुर एवं 1 खिलाड़ी रानीखेत महाविद्यालय से प्रतिभाग कर रहे हैं।