Uttarakhand News:कौन बनेगा करोड़पति में उत्तराखण्ड के इस युवक ने जीते 12 लाख से अधिक रूपये

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के होनहार हर क्षेत्र में छाए हुए हैं। अभिनय से लेकर विज्ञान तक ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जिसमें यहां के प्रतिभाशाली युवाओं ने अपना लोहा न मनवाया हो।

कुछ समय पहले मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल को अभिनेता सलमान खान के साथ स्क्रिन शेयर करने का मौका मिला। अनुराग ने बिग बॉस टीवी शो का हिस्सा बनकर दर्शकों का दिल जीता। अब ललित नारायण व्यास ने मशहूर रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।ललित नारायण व्यास उत्तरकाशी के रहने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हल्द्वानी,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर किया स्वागत

ललित को हाल में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। शो में ललित नारायण व्यास ने 1250000 रुपये जीते। ललित नारायण व्यास को विधायक सुरेश चौहान सहित कई लोगों ने बधाई दी है। ललित नारायण व्यास उत्तरकाशी के धनारी बगियाल गांव के निवासी हैं। ललित ने बीएड किया है। वो पहले ही प्रयास में केबीसी में चुन लिए गए थे। वर्तमान में ललित देहरादून में ग्रुप-सी की तैयारी कर रहे हैं। ललित को टीवी पर देखकर उनके परिजन और क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं। उन्हें लाखों की रकम जीतने पर बधाईयां मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *