Nainital News:सिर चढ़ कर बोल रहा सोशल मीडिया का क्रेज, चंद लाइक के लिए जान दांव पर लगा रहे पर्यटक
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जा रहे हैं, जान की परवाह किए लोग अपनी जान दांव पर लगा दे रहे हैं। लोगों की लगातार जानें जा रही हैं फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। लोगों के दिमाग में सोशल मीडिया पर फेमस होने और कुछ लाइक्स और फॉलोवर्स पाने का क्रेज चढ़ा हुआ है।इस लापरवाही में सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि ज्यादा उम्र के भी लोग शामिल हैं।
🔹बिना लाइफ जैकेट के हो रही फोटोग्राफी
एक युवती नैनीझील में नौकायन के समय बिना लाइफ जैकेट के डांस करती नजर आ रही है। लेकिन प्रशासन और पालिका मूकदर्शक बने हुए हैं। शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
नैनीझील में बिना लाइफ जैकेट नौकायन प्रतिबंधित है। पालिका की ओर से बिना लाइफ जैकेट नौकायन करते पकड़े जाने पर दंड का भी प्रावधान रखा गया है लेकिन इसके बाद भी रोजाना नैनीझील में बिना लाइफ जैकेट नौकायन हो रहा है। ऐसा करने पर न ही नाव चालक पर्यटकों को टोकते हैं और न ही जिला प्रशासन व पालिका गंभीर नजर आती है। इसके चलते आए दिन पर्यटक बिना लाइफ जैकेट झील के बीच में नाव में खड़े होकर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करते नजर आते हैं।
🔹नाव चालक का लाइसेंस होगा निरस्त
इन दिनों एक युवती का झील में नाव के ऊपर बिना लाइफ जैकेट डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसे लोग प्रशासन व पालिका की लापरवाही बता रहे हैं। वीडियो में युवती नाव में खड़ी होकर डांस करती नजर आ रही है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि यदि कोई पर्यटक नाव में बिना लाइफ जैकेट पहने बैठा या डांस करते पाया गया तो उस नाव चालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। वायरल वीडियो की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।