Almora News :पूजनीय लाला जगत नारायण जी की 42 पुण्यतिथि पर अल्मोड़ा में रक्तदाऩ शिविर का किया गया आयोजन
अल्मोड़ा लाला लाला जगत नारायण की 42 की पुण्यतिथि पर आज अल्मोड़ा में रक्तदाऩ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवकों ने अपना रक्तदान किया।
💠इस अवसर पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई इस संगोष्ठी में रक्तदाताओं को पुरस्कृत किया गया यह कार्यक्रम रेड क्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा द्वारा आयोजित किया गया।
💠लाला जगत नारायण पंजाब केसरी समूह के संस्थापक संपादक रहे आज से 42 वर्ष से पहले लाला जगत नारायण में देश की अखंडता और एकता के लिए अपने जीवन को कुर्बान कर दिया था आज अल्मोड़ा में उनके स्मृति में 40 लोगों को पुरस्कृत किया गया यह सभी लोग अल्मोड़ा में रक्तदान में बहुत सक्रिय रहते हैं।
💠इस कार्यक्रम में नगर पालिका के अध्यक्ष पर प्रकाश चंदोसी रेड क्रॉस के अध्यक्ष मनोज संवर ब्लड बैंक के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर आर एस साईं वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी, किशन गुर्रानी , ने उनका स्मरण किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रेड़ क्रोस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने की तथा संचालन विनीत विष्ट ने किया कार्यक्रम गीता गीता मेहरा डॉक्टर जैसी दुर्गापाल ,गिरीश मल्होत्रा , दयाकृष्ण काण्ड़पाल , हरीश भण्डारी ,आदि शामिल रहे।
💠कार्यक्रम में किशन चन्द्र गुर्रानी बीएस मनकोटी ,डा जे सी दुर्गापाल , पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी तेज सिंह कंनवाल, चंद्र प्रकाश वर्मा, आशीष वर्मा ,मनोज पवार, संदीप सिंह, दयाल गोस्वामी, परितोष जोशी, बिट्टू कर्नाटक, सौरव वर्मा, विनीत बिष्ट ,सुरेश कुमार भारती, विनोद कुमार, के अलावा सुमित बोरा ,अमित शाह, राजेंद्र सिंह राठौड़ ,विपुल कार्की ,पंकजब कांडपाल, दिवाकर सिंह, कार्तिक शाह, गीता मेहरा मृदुल , राम प्रकाश, कृष्ण बहादुर सिंह, पंकज वर्मा ,ललित शाह, आदि को सम्मानित किया गया।